पत्रकारिता 10 से 5 की जॉब नहीं हैं : ब्रजेश राजपूत 

Journalism is not a 10 to 5 job: Brajesh Rajput
पत्रकारिता 10 से 5 की जॉब नहीं हैं : ब्रजेश राजपूत 
भोपाल पत्रकारिता 10 से 5 की जॉब नहीं हैं : ब्रजेश राजपूत 

 डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता  एंव संचार विश्वविधालय भोपाल में उन्मुखीकरण (Orientation ) कार्यक्रम (28 नवंबर 2022) के प्रथम दिवस प्रारंभिक सत्र में विश्वविधालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता नकारात्मक भाव से नहीं सकारात्मक भाव से करें। 

माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एंव संचार विश्वविधालय में तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस में  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  के विभिन्न आयाम विषय पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश  राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘’ पत्रकारिता 10 से 5 की जॉब नहीं हैं ‘’। ब्रजेश राजपूत का कहना हैं कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक ग्लैमर हैं टेलीविजन मतलब केवल एंकरिग नहीं ।  ब्रजेश राजपूत ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जमीनी हकीकत बताते हुए कहा कि टेलीविजन पर्दे के पीछे पत्रकार और उनकी पूरी टीम की मेहनत होती हैं, जो दर्शकों को नहीं पता होती हैं ।

ब्रजेश राजपूत ने अपनी पांच पुस्तकों में से रिपोर्टिंग पर लिखी पुस्तकों के कुछ उदाहरण विद्यार्थियों के बीच शेयर किए । राजपूत ने कहा कि अगर विघार्थी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें अच्छा दिखने, अच्छा बोलने के साथ –साथ अपने ज्ञान के स्तर को भी बढ़ाना  होगा ।अगर विद्यार्थियों को एंकर या रिपोर्टर बनना हैं तो उन्हें शीशे के सामने किसी भी विषय पर बोलने की प्रैक्टिस करना होगा । ब्रजेश राजपूत ने बताया कि टेलीविजन में दृश्यों का बहुत अहम किरदार होता हैं, वहीं प्रिंट मीडिया में शब्दों से खेलना होता हैं। टेलीविजन में ‘जैसा देखा वैसा लिखा ‘ । ब्रजेश राजपूत का कहना हैं कि टेलीविजन स्क्रीन पर हमारे खबरों को लाखों – हजारों आंखों देखती हैं इसलिए हमें हर वक्त अपडेट रहना चाहिए। ब्रजेश राजपूत ने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि आपको हर रोज पढ़ना चाहिए जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा,नए विचार आएंगें और नए शब्द मिलेंगे।      

 सत्र की अध्यक्षता कम्यूटर अनुप्रयोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी अग्रवाल ने किया , वहीं  सत्र संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव गुप्ता ने किया । उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विश्वविधालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी , समस्त विभागाध्यक्ष , शिक्षक एंव विघार्थी उपस्थित थे।                       

                                                                                                     

Created On :   29 Nov 2022 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story