- Home
- /
- नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया...
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होगें पन्ना के पत्रकार

डिजिटल डेस्क पन्ना। पत्रकारों के प्रतिष्ठित एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठन से संम्बद्ध नेशनल यूनियन आफॅ जर्नलिस्ट्स इंडिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 06 एवं 07 नवम्बर 2022 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के पत्रकार साथी शामिल होगें। राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए पन्ना से जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश जम्प के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकार साथी भोपाल के लिए रवाना होगें। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल में रायसेन रोड स्थित कैलाश रेसीडेन्सी में आयोजित किया गया है। पत्रकारों के इस दो दिवसीय समागम को देश के ख्याति लब्ध पत्रकार संबोंधित करेगें और वर्तमान में मीडिया की स्थिति तथा मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर मंथन करेगें।
Created On :   6 Nov 2022 4:52 PM IST