ऑफलाइन एग्जाम के लिए छात्रों को आंदोलन के लिए भड़काने वाले को न्यायिक कस्टडी

Judicial custody to those who instigate students to agitate for offline exams
ऑफलाइन एग्जाम के लिए छात्रों को आंदोलन के लिए भड़काने वाले को न्यायिक कस्टडी
पुलिस ने किया था गिरफ्ताार ऑफलाइन एग्जाम के लिए छात्रों को आंदोलन के लिए भड़काने वाले को न्यायिक कस्टडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  ऑफलाइन परीक्षा की मांग को लेकर 10वीं व 12वीं के छात्रों को आंदोलन के लिए भड़काने के आरोपी विश्वास फाटक उर्फ हिंदुस्तान भाऊ को मुंबई की कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने सोमवार को हिंदुस्तानी भाऊ के जमानत आवेदन पर सुनवाई रखी है। तब तक भाऊ को जेल में रहना पड़ेगा।   सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से पहचाने जाने वाले फाटक को कक्षा 10 वी और12 वी की प्रत्यक्ष परीक्षा आयोजन के विरोध में धारावी में राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर सहित राज्य के अन्य इलाकों में छात्रों को प्रदर्शन के लिए भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

शनिवार को भाऊ की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी इसलिए भाऊ को कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने भाऊ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद भाऊ के वकील ने जमानत के लिए आवेदन किया। कोर्ट ने सोमवार को जमानत आवेदन पर सुनवाई रखी है। पुलिस ने भाऊ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353,332, 427 ,109, 114,143, 145, 146,व 149 व कोरोना से जुड़े दिशा निर्देशों के उल्लंघन के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीते 31 जनवरी को कक्षा दसवीं व 12 की परीक्षा प्रत्यक्ष रुप से आयोजित किए जाने के विरोध में छात्रों ने बड़े पैमाने पर उग्र प्रदर्शन किया था। 


 

Created On :   5 Feb 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story