रैंप पर उतरे 200 से अधिक जुड़वां , रंगारंग रहा जुड़वा नं.1 प्रोग्राम, राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 16 नवंबर को

judwa no 1 program in nagpur and National Journalism Award on 16th November
रैंप पर उतरे 200 से अधिक जुड़वां , रंगारंग रहा जुड़वा नं.1 प्रोग्राम, राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 16 नवंबर को
रैंप पर उतरे 200 से अधिक जुड़वां , रंगारंग रहा जुड़वा नं.1 प्रोग्राम, राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 16 नवंबर को

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जेसीआई आरेंज सिटी की ओर से जुडवा नं.-1 कार्यक्रम का अायोजन  रजवाड़ा पैलेस, गांधीसागर में आयोजित किया गया। उद्घाटन जेसीआई इंडिया के अंचल अध्यक्ष जेसी आशीष जिचकार ने किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक जुड़वाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का स्वरूप कलर्स ऑफ इंडिया विषय पर आधारित था। कार्यक्रम में विविध प्रकार के ड्रेस पहन कर जुड़वाओं ने भाग लिया, जैसे कुछ जुड़वा स्वतंत्रता सैनिक के वेशभूषा में आए थे। कार्यक्रम में जुड़वा  पांच वर्गों  में विभाजित किए थे। जैसे 0-4, 4-7, 7-13, 13-19 वर्ष और 19 के ऊपर। रैम्प वॉल्क, फैन्सी ड्रेस स्पर्धा आदि स्पर्धाओं में जुड़वाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन महाराष्ट्र लघु उद्योग महामंडल के अध्यक्ष संदीप जोशी  के हस्ते किया गया। पुरस्कारों का वितरण संदीप जोशी ने किया। कार्यक्रम में भूतपूर्व अध्यक्ष जेसी नितीन ठक्कर, जेसी अनिल जैन, जेसी किशोर वडालिया, जेसी सुनील पाटील, जेसी राजेश राठोड, जेसी हेमल नदियाना, जेसी रितेश मेहता, जेसी आनंद टावरी, जेसी प्रसून अग्रवाल, जेसी स्वास्तिक जैन, जेसी आकाश जैन, जेसी अजय वासवानी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 16 को
प्रिंट क्षेत्र के पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय प्रेस परिषद 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस िदवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार देकर  सम्मानित करेगा। इसके लिए उसने आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें भारतीय नागरिकता प्राप्त कोई भी पत्रकार, स्वतंत्र पत्रकार हिस्सा ले सकता है। परिषद की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि भारतीय प्रेस परिषद, भारतीय नागरिकता प्राप्त पत्रकारों, फोटो-पत्रकारों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए समाचार पत्रों, समाचार एजेंसियों, स्वतंत्र पत्रकारों से 4 सितंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। यह पुरस्कार 6 श्रेणियों में दिया जाएगा।

पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार राजा राम मोहन राय, दूसरा- ग्रामीण पत्रकारिता, तीसरा- विकास संबंधी रिपोर्टिंग, चौथा- फोटो पत्रकारिता (सिंगल-न्यूज पिक्चर, फोटो फीचर), पांचवां-सर्वोत्तम समाचार पत्र कला (जिसमें कार्टून व्यंग्य चित्र व चित्र शामिल हैं) और छठवां खेल संबंधी रिपोर्टिंग शामिल है। जूरी समिति इस श्रेणी के लिए नामांकन का खुद निर्णय लेगी।
 

Created On :   10 Sep 2018 8:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story