- Home
- /
- जुलाई में आ रहा जून का बिजली बिल ,...
जुलाई में आ रहा जून का बिजली बिल , मेंटीनेंस के कारण सर्वर बंद

डिजिटल डेस्क,सतना। शहर के बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल भरना परेशानी का सबब बन गया है। आधी जुलाई बीत जाने के बाद अब कहीं जाकर पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी डिवीजन के उपभोक्ताओं को जून माह के बिल मिल रहे हैं। इसके अलावा डेढ़ फीसदी सरचार्ज जमा करना उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। उपभोक्ता देयकों का ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं।
गौरतलब है कि बिल जमा करने की पीक टाइम पर कंपनी का सर्वर 2 दिन के लिए मेंटीनेंस पर है। सर्वर बंद होने के कारण बिल भुगतान का एप और उसकी सभी साइटें बंद हैं। उपभोक्ताओं के विजिट करने पर बिलों का अपडेटेड स्टेटस भी नहीं मिल पा रहा है। कंपनी के बिल काउंटर पर भीड़ की भारी लगी है।
आखिर दोषी कौन ?
सिटी डिवीजन में जून माह के बिजली बिल अब कहीं जाकर उपभोक्ताओं के हाथ लग रहे हैं। एक तरफ 20 जुलाई को बिल मिल रहे है और दूसरी तरफ चेक से बिल भुगतान की लास्ट डेट 3 दिन पहले यानि 18 जुलाई को ही निकल चुकी है। इतना ही नहीं नकद पेमेंट की आखिरी तारीख भी 21 जुलाई है। शहर के 72 हजार उपभोक्ताओं के पास भुगतान के लिए एक दिन का समय है। खिड़कियों में भारी भीड़ से बचने के लिए अगर उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट करने की सोचता है तो सर्वर मेंटीनेंस पर होने के कारण बंद है।
Created On :   21 July 2017 11:20 AM IST