पेंच सफारी में पर्यटकों को लुभा रहा बाहुबली का इंडियन बायसन

Jungal Safari has started after the rainy season, tourists visiting
पेंच सफारी में पर्यटकों को लुभा रहा बाहुबली का इंडियन बायसन
पेंच सफारी में पर्यटकों को लुभा रहा बाहुबली का इंडियन बायसन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बारिश के बाद पेंच प्रकल्प में जंगल सफारी की शुरूआत हो गई है। इस दौरान जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को आसानी से वन्यजीव देखने मिल रहे हैं। जिसमें आकर्षण का केन्द्र बाहुबली फिल्म में दिखाया जानेवाला इंडियन बायसन खूब लुभा रहा है। इसके अलावा तेंदुआ व हिरण भी पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं।  अगले बरसात तक जंगल सफारी का लुत्फ उठाने वालों की नियमित चहल-पहल रहेगी। बारिश में कीचड़ के कारण जंगल सफारी का लुत्फ उठाया नहीं जा सकता है। ऐसे में लगभग चार महीने तक जंगल सफारी बंद रहती है।

आसानी से हो रहे वन्यजीवों के दर्शन
विदर्भ का पेंच व्याघ्र प्रकल्प में वन परिक्षेत्र कुल 741.22 स्केवेयर किलोमीटर में फैला है। जिसमें 311.10 बफर क्षेत्र है। वहीं 430.12 स्केवेयर किलोमीटर का क्षेत्र कोर एरिया है। वन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए 5 से अधिक गेट है। अलग-अलग गेट से पर्यटक यहां सैर करने आते हैं। एक गेट से भीतर आते समय व दूसरे गेट से बाहर निकलते हुए वह जंगल की हरियाली के साथ वन्यजीवों को देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है।  यहां वन्यजीवों में सबसे प्रमुख बाघों की संख्या 44 पर है। ऐसे में आसानी से बाघ दिखाई देने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा तेंदुआ, जंगली श्वान, भालू के अलावा मुख्य आकर्षण चांदी भालू भी है। जो आसानी से देखने मिलते हैं। बफर व कोर एरिया में कच्ची सड़कों से बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाता है। ऐसे में सफारी की जिप्सी फंसने की आशंका हर वक्त बनी रहती है।

चार माह बंद रहती है जंगल सफारी
परिणामस्वरूप जून से सितंबर माह तक इसे बंद रखा जाता है। इस दौरान बहुत कम बार इसे खोला जाता है। कई बार खोला भी जाता है लेकिन पर्यटक खुद ही सफारी से इंकार करते हैं। लेकिन अक्तूबर माह से पर्यटकों की उपस्थिति देखने मिलती है। इसी तरह 8 अक्तूबर को पीयूष वाघ नामक पर्यटक अपने साथियों के साथ इस बार पहली जंगल सफारी करने पहुंचे । ऐसे में उन्हें सुरेवानी पर्यटन गेट अंतर्गत नागलवाड़ी वन्यजीव वनपरिक्षेत्र में इंडियन बायसन देखने मिला। बता दें कि इसी तरह का बायसन फिल्म बाहुबली में दिखाया गया है। ऐसे में यह लोगों को ज्यादा आकर्षित करता है। इसके अलावा पेड़ों के पीछे से तेंदुआ इन्हें देख रहा था। थोड़ी दूरी पर हिरण भी देखने मिला। सभी के शानदार फोटो उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है। 

Created On :   9 Oct 2018 3:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story