- Home
- /
- चंद्रपुर में पगडंडियों पर कर सकेंगे...
चंद्रपुर में पगडंडियों पर कर सकेंगे जंगल सफारी, देश में पहला प्रयोग

By - Bhaskar Hindi |23 Jan 2021 2:20 PM IST
चंद्रपुर में पगडंडियों पर कर सकेंगे जंगल सफारी, देश में पहला प्रयोग
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिले की बल्लारपुर तहसील में अब पर्यटकों को खुले घने वन में वन्यजीवों का दर्शन करवाने 30 किमी तक कच्चे व पगडंडियों वाले मार्ग पर जंगल सफारी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कारवा गांव के ग्रामीणों व संयुक्त वन प्रबंधन समिति की सहायता से इस सफारी पर्यटन की शुरुआत 26 जनवरी से की जाएगी। चंद्रपुर मध्य चांदा वन विभाग के उपवन संरक्षक अ.द. मुंढे ने दावा किया है कि ग्रामीणों की सहभागिता से जंगल सफारी का यह देश में पहला प्रयोग है।
Created On :   23 Jan 2021 7:49 PM IST
Next Story