जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली ने भास्कर से की खास-बातचीत

Junior Devanand Kishore Bhanushali had special talk session with Bhaskar
जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली ने भास्कर से की खास-बातचीत
जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली ने भास्कर से की खास-बातचीत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दूसरों की कॉपी करना आसान काम नहीं यह कहना है जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली का। उन्होंने बताया कि जब पहली बार देव साहब ने मुझे देखा तो कहा कि, मुझसे ज्यादा तो तुम देवानंद लगते हो। बस थोड़े झटके कम दिया करो, मैं इतने झटके नहीं देता, यह बात सुनकर मैं बहुत आश्चर्यचकित हो गया। जूनियर देवानंद  शहर में निजी कार्य के लिए आए हैं, इस दौरान ‘दैनिक भास्कर’ कार्यालय में सदिच्छा भेंट दी और अपने अनुभवों को शेयर किया। जब उनसे सवाल किया कि, दूसरे की कॉपी करना कितना मुश्किल है, तो उन्होेंने झट से जवाब दिया कि, किसी दूसरे की कॉपी करना बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि दूसरे की कॉपी करते समय थोड़ी भी गलती नहीं चलती है, जबकि आप जब रीयल कैरेक्टर में होते हैं, तो अपने हिसाब से चेंज किया जा सकता है। देवानंद की एक्टिंग करना मुश्किल काम है। उन्होंने भाभी जी घर पर हैं, सीरियल की चर्चा करते हुए कहा कि, भाभी जी घर पर सीरियल में देवानंद के अंदाज में कमिश्नर का रोल किया है। इस रोल में दर्शकों ने मुझे बहुत पसंद किया है। किशोर भानुशाली जितेन्द्र के फैन हैं। उन्होंने जैकी श्रॉफ को भी दूसरा देवानंद कहा। श्री भानुशाली ने एक और बात कही कि, मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया...। 

मैं तुम्हारी कॉपी करूंगा  
1991 में जब दिल पिक्चर रिलीज हुई तो मुझे मैसेज मिला कि, देवानंद ने आपको बुलाया है, जब मैं उनसे मिलने गया, तो देवानंद ने कहा कि, आज के बाद मै तुम्हारी कॉपी करूंगा, क्योंकि मुझसे ज्यादा तो तुम देवानंद लगते हो। उन्होंने मुझसे पूछा कि, कितनी फिल्म कर रहे हो, तो मैंने कहा कि, 10-12 फिल्म हैं साहब। वे बोले मेरे पास तो दो फिल्में हैं। कुछ फिल्में मुझे भी दिला दो। उन्होंने कहा कि मैं जिनको गुरु और आदर्श मानता था, वो मेरे सामने थे, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। बस मैंने उनसे इतना ही कहा कि मैं आपके साथ एक फिल्म करना चाहता हूं।  वे बोले जरूर करेंगे।

सिंगर से बना मिमिक्री आर्टिस्ट
मैं सिंगर हूं देवानंद की एक्टिंग करने पर लोगों ने मुझे मिमिक्री आर्टिस्ट भी कहा। फिर मुझे कॉमेडियन भी कहा, लेकिन मुझे ये सब सुनना बिल्कुल भी पसंद भी  नहीं था। हम एक कलाकार हैं और कलाकार को कलाकार कहना ही सही होता है। उन्होंने गोविंदा की बात करते हुए कहा कि, गोविंदा को भी कॉमेडियन कहा जाता है, जो सुनकर मुझे अच्छा नहीं लगता है। वे बहुत ही बढ़िया कलाकार हैं। मैं जब 10 साल का था, तब से ही लोग कहते थे कि, देव आनंद की तरह लग रहे हो। मैं खुश किस्मत हूं कि, लोग मेरे अंदर देव आनंद साहब को देखते हैं। उनकी मृत्यु होने के कुछ दिन पहले ही मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। 

देव साहब के कहे गए आदर्श वाक्य को किया सार्थक
जब देव साहब ने मुझे कहा कि, हमेशा आगे देखो, पीछे नहीं जाना है, जाओ डबिंग करो, उसी बात को फॉलो कर रहा हंू। उनसे पुरानी फिल्मों और आज की  फिल्मों पर चर्चा की तो उन्होने टुंबाड़, पैडमैन, टॉयलेट, स्त्री, बधाई हो, पीहू की तारीफ करते हुए कहा कि, इस वर्ष कि फिल्मों में ठहराव था। उनसे सवाल किया गया कि, आज के समय में सबसे ज्यादा सक्सेस मीडिया कौन सा है, तो उन्होंने कहा सोशल मीडिया ही आज सबसे ज्यादा सक्सेस है। उन्होनें डब्बू अंकल का उदाहरण देते हुए कहा कि, फंक्शन में एक व्यक्ति को डांस ने रातों रात स्टार बना दिया। रियालिटी-शो पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर आप में टैलेंट है, तो आप को सफलता मिलेगी। भेंट के दौरान मो. कच्छी राजू व्यास भी उपस्थित थे।10 फरवरी 2019 को आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में किशोर भानुशाली सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देंगे। उनके साथ मुस्ताक भाई, शहजाद भाई भी मौजूद रहेंगे।
 

Created On :   26 Dec 2018 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story