- Home
- /
- धारणी पंस का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत...
धारणी पंस का कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते धराया

डिजिटल डेस्क, धारणी( अमरावती)। शिकायतकर्ता ठेकेदार के किए गए काम का बिल निकालने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता को एन्टी करप्शन विभाग के दल ने धारणी के जिप निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में रंगेहाथ पकड़ा।
जानकारी के मुताबिक रिश्वत लेते पकड़े गए कनिष्ठ अभियंता का नाम राजेंद्र नथ्थू बोलके (56) है। बताया जाता है कि राजेंद्र बोलके धारणी पंचायत समिति में कनिष्ठ अभियंता के रुप में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने हिराबंबई ग्राम पंचायत अंतर्गत नाली आैर सिमेंट रोड के काम 3 लाख रुपए के काम किए थे। इन कामों का जायजा लेकर पुस्तिका (एम.बी.) तैयार कने के लिए कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र बोलके ने दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। आखिर में पांच हजार रुपए देना तय हुआ था।
रिश्वत देना निश्चित कर संबंधित ठेकेदार ने मामले की शिकायत अमरावती शहर के एसीबी कार्यालय जाकर दर्ज कराई। इसके मुताबिक एसीबी के दल ने बुधवार को अपरान्ह धारणी शहर के जिप निर्माण उपविभाग कार्यालय परिसर में जाल बिछाया आैर शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई निरीक्षक संतोष इंगले, केतन मांजरे, जवान निलेश महिंगे, अभय वाघ व सतीश किटुकले के दल ने की।
Created On :   4 Aug 2022 1:18 PM IST