नागपुर के एमआईडीसी परिसर में कबाड़ माफिया सक्रिय, बंद कंपनी का लाखों का माल पार

Junk mafia active in MIDC premises of Nagpur, goods worth lakhs of closed company crossed
नागपुर के एमआईडीसी परिसर में कबाड़ माफिया सक्रिय, बंद कंपनी का लाखों का माल पार
नागपुर के एमआईडीसी परिसर में कबाड़ माफिया सक्रिय, बंद कंपनी का लाखों का माल पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एमआईडीसी परिसर में फिर से कबाड़ माफिया सक्रिय हो गए हैं। बंद कंपनी से लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ िकया गया है। सुरक्षा रक्षकों से मिलीभगत कर घटना को अंजाम देने का आरोप है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।  

फार्मास्यूटिकल कंपनी है
हिंगना रोड स्थित एमआईडीसी क्षेत्र में महाराष्ट्र एंटीबायोटिक एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड कंपनी है, जो वर्ष 2004 से बंद पड़ी है। कंपनी की संचालिका मीता देवतोष घोष (56) हैं। वह पुणे में रहती हैं। कारखाने की देख-रेख के लिए उन्होंने कंपनी के कुछ कर्मचारी और बॉम्बे सिक्योरिटी सर्विसेस कंपनी को नियुक्त िकया था। 25 अक्टूबर 2008 से 20 जुलाई 2021 के बीच किसी ने कंपनी से कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिक सामग्री, सभी मशीनों के कलपुर्जे, लैबोरेटरी की सामग्री, एयर कंडीशन, फर्नीचर समेत कुल 75 लाख 74 हजार रुपए का माल चुरा लिया। सुरक्षा रक्षकों की मौजूदगी में इतना भारी भरकम सामान चोरी करना संभव नहीं है। चूंकि, घटना  सुरक्षा रक्षकों की मौजूदगी में हुई, इसलिए इस प्रकरण में मिलीभगत से घटना को अंजाम देने का आरोप मीता ने अपनी शिकायत में लगाया है। 

पूर्व में पुलिस की  लिप्तता सामने आई थी
उल्लेखनीय है कि एमआईडीसी परिसर में कबाड़ माफिया सक्रिय रहे हैं। बरसों पहले बंद पड़ी कई कंपनियों से लोहा चोरी करने की घटनाएं हुईं थीं, जिसमें एमआईडीसी थाने के कुछ कर्मचारियों की लिप्तता सामने आई थी। प्रकरण सुर्खियों में आने पर थाने के कुछ कर्मचारियों को निलंबित भी िकया गया था। ताजा प्रकरण में अभी तक िकसी की िगरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है।

Created On :   28 July 2021 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story