हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर गिरने से कबाड़ की दुकान में लगी आग

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना शहर में विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। विद्युत लाइन का सही तरीके से एवं नियमित मेंटेनेंस नहीं होने से आए दिन विद्युत तार टूट रहे हैं ऐसा ही हादसा आज फिर सामने आया है। बता दें कि आज 15 फरवरी 2023 को पुराना पावर हाउस के पास 11000 केवी विद्युत तार टूटने से कबाड़ की दुकान में आग लग गई और सडक़ किनारे खड़ी साइकिल जल गई। घटना मुरारी दूध डेयरी के सामने की है जहां स्वागत गेट में भी आग लग गई साथ ही मेहबूब कबाडी की दुकान भी धू-धू कर जलने लगी जहां फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ ही दिन पूर्व बिजली के तार टूटने की वजह से यहां से चंद कदमों की दूरी पर खड़ी एक कार जलकर खाक हो गई थी और आज फिर बिजली के तार टूटने से आग लगी है। बताया जा रहा है कि पुरानी विद्युत लाइन और मेंटेनेंस के अभाव से हादसे हो रहे हैं। गनीमत रही कि घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। घटना के बाद भी लापरवाही देखी गई सूचना की घंटों बाद भी विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही विद्युत सप्लाई रोकी गई जबकि चंद कदमों की दूरी पर ही विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय है।
Created On :   16 Feb 2023 10:38 AM IST