प्राचार्य द्वारा बेंची जा रही थी रद्दी, मीडियाकर्मी पहुंचे तो वापिस अंदर रखी

Junk was being sold by the principal, when the media personnel arrived, it was put back inside
प्राचार्य द्वारा बेंची जा रही थी रद्दी, मीडियाकर्मी पहुंचे तो वापिस अंदर रखी
पवई प्राचार्य द्वारा बेंची जा रही थी रद्दी, मीडियाकर्मी पहुंचे तो वापिस अंदर रखी

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। शनिवार को पवई के शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य पी.के. मिश्रा के द्वारा महाविद्यालय में कई सालों से पड़ी अनुपयोगी कागजी रद्दी को बिना किसी प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन किए बेचा जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना मीडियाकर्मियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और प्राचार्य से इस संबध में निहित प्रक्रिया का पालन करने की बात पूंछी तो प्राचार्य थोडा परेशान नजर आए और आनन-फानन में उनके द्वारा इस रद्दी सामग्री को वापिस महाविद्यालय के अंदर रखवाया गया। इस संबध में जानकारी प्राप्त हुई है कि कॉलेज के भृत्य द्वारा किसी कबाड़ी को ०9 रुपए प्रति किलो के हिसाब से तय की गई है। लगभग 25 से 30 बोरा की रद्दी है इसे शायद बेंचने ले जाया जा रहा था परंतु मीडियाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद  प्राचार्य के द्वारा उन्हें वापिस महाविद्यालय के अंदर रखवाया गया। चूंकि नियमानुसार किसी भी शासकीय दस्तावेज के अनुपयोगी हो जाने पर उन्हें निहित प्रक्रिया के तहत कबाड में बेंचकर अथवा उसका निष्पादन किया जाता है। 

Created On :   15 Jan 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story