- Home
- /
- बस शौक है इसलिए 70 हजार में खरीदा...
बस शौक है इसलिए 70 हजार में खरीदा 1111 नंबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाहनों के वांछित नंबर लेने की होड़ में कई लोग पैसे नहीं देखते। कोई इसे शौक के तौर पर लेता है, तो कोई अपने अन्य वाहनों की नंबर से मिलान चाहता है। यही कारण है फ्री में मिलने वाले नंबरों को हजारों रुपए देकर खरीदा जाता है। इस बार 1111 नंबर सबसे महंगा बेचा गया है। ग्रामीण आरटीओ कार्यालय से यह नंबर 70 हजार में बेचा गया है। गत 10 माह के दौरान कार्यालय ने वाहनों को स्पेशल नंबर देकर 22 लाख 29 हजार से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया है।
लाखों रुपए देते हैं लोग : सरकार द्वारा वाहनधारकों के लिए च्वाइस नंबर भी जारी किए गए हैं। इनके बदले 4 लाख रुपए तक लिए जाते हैं। इसमें 0009, 0099, 0786, 0999, 9999 नंबर के लिए डेढ़ लाख तक देना पड़ता है। शहर आरटीओ ने 0001 नंबर को साढ़े चार लाख में दिया था। 0111 से 0888 तक और 0002 से 0044 तक नंबरों के बदले वाहनधारकों को मोटी रकम देनी होती है।
Created On :   29 Jan 2021 12:07 PM IST