मध्य प्रदेश: सरकार से तकरार ! फिर बोले सिंधिया- वचन पत्र में जो लिखा है उसे पूरा करना ही होगा

Jyotiraditya Scindias statement Kamal Nath vs Scindia Scindias statement against the mp state government
मध्य प्रदेश: सरकार से तकरार ! फिर बोले सिंधिया- वचन पत्र में जो लिखा है उसे पूरा करना ही होगा
मध्य प्रदेश: सरकार से तकरार ! फिर बोले सिंधिया- वचन पत्र में जो लिखा है उसे पूरा करना ही होगा
हाईलाइट
  • मध्य प्रदेश में सिंधिया बनाम सरकार
  • वचन पत्र में किए वादे पूरे करना ही होंगे
  • सिंधिया ने एमपी सरकार के खिलाफ दिया बयान

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर में रविवार रात मीडिया से बातचीत के दौरान कहा," मैं जनता का सेवक हूं,उनके मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ना मेरा धर्म है। हम लोगों को सब्र रखना है, एक साल हुआ है जिन मुद्दों को हमने अपने वचनपत्र में लिखा है उनको पूरा करना ही होगा,अगर नहीं होगा तो हमें सड़क पर उतरना ही होगा" लगातार सिंधिया के बयानों के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। सिंधिया गुट के विधायक और मंत्री इस बयान का समर्थन कर रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने सिंधिया के बयान को गलत ठहराया है। 

 

 

गौरलतब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने के कुछ समय बाद से ही कांग्रेस नेता सिंधिया लगातार अपनी ही सरकार को घेरते नजर आ रहे है। सिंधिया ने पहले कर्जमाफी को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा था। अब वचनपत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर सड़कों पर उतरने की बात कही है। सिंधिया के बयान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री साफ कर चुके हैं कि सिंधिया अगर सड़क पर उतरना चाहते हैं तो उतर जाएं। हमने वचन पत्र पांच साल के लिए बनाया था। पांच महीने के लिए नहीं । 

Created On :   17 Feb 2020 6:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story