स्थापना दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

Kabaddi competition concluded on foundation day
स्थापना दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न
पन्ना स्थापना दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न


डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी पन्ना ने जानकारी देेते हुए बताया कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक ०३ नवम्बर २०२२ को स्थानीय छत्रशाल पार्क पन्ना में कबड्डी का आयोजन किया गया। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में कुल ०५ टीमें तथा ०२ टीमें बालिका वर्ग की शामिल हुईं। जिसमें छत्रशाल महाविद्यालय पन्ना की बालक वर्ग की टीम विजेता, नवीन छात्रावास पन्ना की बालक वर्ग उपविजेता, डायमण्ड मेमोरियल पन्ना बालिका वर्ग विजेता एवं मनहर कन्या विद्यालय पन्ना की बालिका वर्ग उपविजेता रही। आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत चतुर्वेदी, खेल विभाग के प्रशिक्षक प्रकाश कुमार, राहुल गुर्जर, राजाभईया कारपेंटर, मोहम्मद मुस्तकीम, श्रीमती प्रीति श्रीवास, विकासखण्ड समन्वयक तथा नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाडी एवं दर्शकगण उपस्थित रहे। स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला अंतर्गत ०५ नवम्बर को प्रात: ०७ बजे नजरबाग स्टेडियम से गांधी चौक होते हुए, महेन्द्र भवन तक मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पन्ना जिले के सभी खिलाडियों एवं नागरिकों से अपील है कि उक्त दौड में शामिल हों। 

Created On :   5 Nov 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story