कमलनयन बजाज फेलोशिप की घोषणा 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कमलनयन बजाज फेलोशिप की घोषणा 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। युवा नेतृत्व क्षमता के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाली कमलनयन बजाजआठवें फेलोशिप समूह की घोषणा की गई है। इस समूह में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा व मेहनत के दम पर अलग पहचान बनाने वाले लोग शामिल हैं। इस फेलोशिप का उद्देश्य नेतृत्व क्षमता को उभारना है। जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो सके।   आठवें फेलोशिप के लिए जिन नामों की घोषणा की गई है उनमें निजी कंपनियों के प्रबंधक निदेशक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आईएफएस,आईपीएस, प्रोफेसर,पर्यावरणविद, वैज्ञानिक व सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्यरत लोगों का समावेश है।

आठवें फेलोशिप में जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें टेक्सटाइल क्षेत्र का पुनरद्धार करने के लिए मशहूर राधिका राजे गायकवाड़, विदेश मंत्रालय की निदेशक इनाम गंभीर (आईएफएस),श्रेयस जयसिम्हा, वैज्ञानिक कृथि करनथ, ग्रेमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, वैधकीय अधिकारी (सीआरपीएफ) सुनीम अहमद खान, रहील खुर्शीद, वरिष्ठ अधिवक्ता जयाना कोठरी, विवेक लाल, पुनीत लालभाई, (कार्यकारी निदेशक अरविंद लिमिटेड), सहायक प्रोफेसर अली खान, सूरज मोराजे, आईआरएस अर्पिता नरहर्या (उपनिदेशक प्रवर्तन निदेशालय अहमदाबाद) ,शशांक एन डी, जैनब पटेल, जी वी.रविशंकर, लरसिंग एल डी सवयान, आईपीएस सुजाता सिंह (पुलिस अधीक्षक लखनऊ),गौतम ठक्कर (ग्लोबल सीईओ ओएलएक्स ऑटो) व समीर ब्रिज वर्मा का नाम शामिल है। 
 

Created On :   10 April 2021 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story