- Home
- /
- कमला मिल अग्निकांड: न्यायिक जांच पर...
कमला मिल अग्निकांड: न्यायिक जांच पर फैसला जल्द - बांबे हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमला मिल अग्निकांड मामले की न्यायिक जांच होगी अथवा नहीं इस पर बांबे हाईकोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। इस पहले मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वकील अनिल साखरे ने कहा कि फिलहाल इस मामले की न्यायिक जांच की जरुरत नहीं है। क्योंकि मनपा की एक कमेटी इस प्रकरण की जांच कर रही है। इसके अलावा मनपा के अधिकारी भी नियमों का उल्लंघन करनेवाले होटल व रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। इसके अलावा हम अदालत की ओर से दिए जानेवाले निर्देशों को भी सख्ती से लागू करेंगे। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। इसलिए मामले की न्यायिक जांच की जरुरत नहीं है। 29 दिसंबर 2017 को कमला मिल स्थित मोजो ब्रिस्टो व वन ‘अबव पब’ में लगी आग के चलते 14 लोगों की जान चली गई थी जबकि 30 लोग घायल हो गए थे। इस घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त जूलियो रिबेरो ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
14 लोगों की गई जान
बता दें 29 दिसंबर 2017 को मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के मोजो रेस्टोंरेट में रात करीब 12 बजे आग लग गई थी। देखते ही देखते आग पास के तीन रेस्टोरेंट में फैल गई। इस हादसे में 14 लोग मारे गए। मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। आग को काबू करने के लिए दमकल को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था। इस घटना के बाद सीएम देवेंद्र फडनवीस ने जांच के आदेश दिए थे। साथ ही बीएमसी ने भी अवैध रुप से बने रेस्टोरेंट और पब पर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
हुक्के की चिंगारी से लगी थी आग
इस बीच कमला मिल कम्पाउंड अग्निकांड को लेकर फायर ब्रिगेड की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हुक्के से निकली चिंनगारी की चलते पब में आग लगी। यह आग मोजोज रेस्टोरेंट से शुरु हुई जल्द ही पास के दूसरे पब वन अबव को भी अपनी चपेट में ले लिया। रिपोर्ट के अनुसार दोनों पब में हुक्का पार्लर चलाने की अनुमति नहीं थी।
Created On :   15 Feb 2018 9:11 PM IST