कांडली के सरपंच व उपसरपंच बने जीवनसाथी

Kandlis sarpanch and deputy sarpanch became spouse
कांडली के सरपंच व उपसरपंच बने जीवनसाथी
अमरावती कांडली के सरपंच व उपसरपंच बने जीवनसाथी

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जिले के अचलपुर तहसील में आनेवाले कांडली ग्राम पंचायत में महिला सरपंच और उपसरपंच ने एक वर्ष पूर्व पदभार संभालने के बाद से अनेक साहसी निर्णय लिए। साथ में काम करते हुए दोनों एकदूसरे को चाहने लगे और शनिवार को शिवाजी महाराज की जयंती पर दोनों विवाह बंधन में बंध गए। इस विवाह समारोह की सर्वत्र चर्चा है। 
गांव का कामकाज संभालते हुए अब घर संसार भी एक साथ चलाने का जिले में संभवत: यह पहला मौका होगा, जहां एक ही ग्राम पंचायत में निर्वाचित हुए सरपंच व उपसरपंच विवाह बंधन में बंधे हो। महिला सरपंच व उपसरपंच की प्रेमकहानी की चर्चा संपूर्ण अचलपुर तहसील में है। एक वर्ष पूर्व कांडली ग्राम पंचायत में सविता आहाके और दिलीप धंडारे सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। वर्ष 2020-21 में सविता आहाके सरपंच पद पर और दिलीप धंडारे उपसरपंच के रूप में विराजमान हुए। उन्होंने गांव के लिए अनेक साहसी निर्णय लिए। ग्राम पंचायत क्षेत्र से शराब की दुकान, गैस गोदाम बाहर कर दिए। महावितरण कंपनी पर कर लगाने के लिए सरपंच व उपसरपंच की जोड़ी तहसील में चर्चा में रही। गांव की राजनीति में सक्रिय रहते दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और आखिरकार उन्होंने शिवजयंती के अवसर पर शनिवार 19 फरवरी को विवाह रचा लिया। इस विवाह समारोह में मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल भी उपस्थित रहे। अब यह नवविवाहित सरपंच व उपसरपंच घर संसार के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कार्य भी संभालनेवाले हंै। 
 

Created On :   21 Feb 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story