मानहानि मामले में अपनी बहन का बयान दर्ज कराना चाहती हैं कंगना

Kangana wants to record her sisters statement in defamation case
मानहानि मामले में अपनी बहन का बयान दर्ज कराना चाहती हैं कंगना
महाराष्ट्र मानहानि मामले में अपनी बहन का बयान दर्ज कराना चाहती हैं कंगना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई की स्थानीय अदालत में आवेदन दायर कर मांग की है कि गीतकार जावेद अख्तर की ओर से दायर की गई मानहानि शिकायत मामले में उनकी बहन रंगोली चंदेल का भी बयान दर्ज किया जाए।  अधिवक्ता रिजवान सिद्धिकी के माध्यम से कंगना की ओर से दायर इस आवेदन पर मजिस्ट्रेट आर.आर खान के सामने 11 अगस्त को सुनवाई होगी। पिछले माह कंगना इस मामले को लेकर कोर्ट के सामने हाजिर हुई थी और खुद को बेगुनाह बताया था। गीतकार जावेद अख्तर ने नवंबर, 2020 में फिल्म अभिनेत्री कंगना के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में मानहानि की शिकायत की थी। शिकायत में अख्तर ने दावा किया है कि कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दिए गए साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की है। जो उनकी छवि को धूमिल करता है और उनकी प्रतिष्ठ को ठेस पहुंचाता है। अख्तर की इस शिकायत के बाद कंगना ने भी कोर्ट में गीतकार अख्तर के खिलाफ वसूली व धमकाने के आरोप को लेकर शिकायत की है। कंगना की शिकायत के मुताबिक अख्तर ने उन्हें अपने एक सह कलाकार से लिखित में माफी मांगने के लिए मजबूर किया था। 
 

Created On :   30 July 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story