स्वच्छता अभियान में कन्हालगांव ने देश में पाया दूसरा स्थान

Kanhalgaon finds second place in the country in cleanliness campaign
स्वच्छता अभियान में कन्हालगांव ने देश में पाया दूसरा स्थान
स्वच्छता अभियान में कन्हालगांव ने देश में पाया दूसरा स्थान

डिजिटल डेस्क, भंडारा । केंद्र सरकार के जनशक्ति मंत्रालय के पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छ सुंदर शौचालय अभियान में जिले का कन्हालगांव देश में दूसरे स्थान पर रहा। जिले के लाखांदुर पंचायत समिति के तहत ग्रामपंचायत कन्हालगांव का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर  2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा ग्रामपंचायत का गौरव किया जाएगा। 

केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2019  तक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, सौंदर्यीकरण व देखभाल व्यवस्था को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय का उपयोग बढ़ाने, ग्रामस्तर पर स्वच्छता साधनों पर अधिकार व सार्वजनिक शौलालय के उपयोग बढाने के उद्देश्य से चलाई गई स्पर्धा में जिला प्रशासन के नेतृत्व में ग्रामपंचायत कन्हालगांव ने भाग लिया।

हाल ही में स्वच्छ सुंदर शौचालय अभियान (एसएसएस) व सामूदायिक शौचालय अभियान (एसएसए) के पुरस्कार राशि की घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गई।   स्पर्धा में लाखांदुर अंतर्गत ग्रामपंचायत कन्हालगांव ने देश में दूसरा क्रमांक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। 2 अक्टूबर को होने वाले वच्युअल कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह  शेखावत, मा. रतनलाल कटारिया की उपस्थिति में ग्राम पंचायत का गौरव किया जाएगा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी एस के मार्गर्दशन में कन्हालगांव में स्वच्छ सुंदर शौचालय अभियान चलाया गया था। 

Created On :   1 Oct 2020 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story