- Home
- /
- केजरीवाल के गले की फांस बने कपिल,...
केजरीवाल के गले की फांस बने कपिल, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए उन्हीं की आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी नेता कपिल मिश्रा एक बड़ी मुसीबत बन गए हैं। मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल एक भी दिन विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे। कपिल मिश्रा की इस याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए मंगलवार 12 जून की तारीख दी है।
बीते लंबे समय ने अरविंद केजरीवाल के गले की फांस बने कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल एक भी दिन विधानसभा के विशेष सत्र में नहीं आए हैं। कपिल ने याचिका के माध्यम से मांग की है कि केजरीवाल के सदन में गैर हाजिर होने पर उनका वेतन काटा जाना चाहिए। बता दें कि केजरीवाल सदन की पिछले एक साल की 27 बैठकों में से सिर्फ 5 बैठकों में मौजूद रहे हैं।
सदन में सिर्फ भाषण देते हैं केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ज्यादातर सदन में केवल अपना भाषण देने के लिए आते हैं। बीते साढ़े तीन साल में केजरीवाल को एक बार भी सदन में नहीं देखा गया है। उनके इस गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर उनका वेतन काटा जाना चाहिए। केजरीवाल कभी विधायकों के सवालों का स्वंय जवाब नहीं देते है। जबकि खुद के पास जलमंत्रालय होने के बावजूद पानी की समस्या को लेकर पूछे जाने वाले सवालों पर केजरीवाल अपनी चुप्पी साध लेते हैं। कपिल ने दावा किया है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी याचिका दायर की गई है।
Created On :   11 Jun 2018 5:23 PM IST