कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा- मैं हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा हूं

Karnataka Chief Minister bs  Yediyurappa resigns
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा- मैं हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा हूं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा- मैं हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरा हूं

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री डॉ बूकानाकेरे सिद्धलिंगप्पा येदियुरप्पा ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। येदियुरप्पा का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है। जब बीजेपी की सरकार को आज ही कर्नाटक में दो साल पूरे हुए हैं। हालांकि, नए मुख्यमंत्री के ऐलान तक वे कार्यकारी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। येदियुरप्पा ने कहा, हाईकमान का कोई प्रेशर नहीं है। मैंने खुद इस्तीफा दिया। मैंने किसी नाम को नहीं सुझाया है। पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। कर्नाटक की जनता की सेवा का मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया।

 

 

येदियुरप्पा ने इस्तीफा का ऐलान करने के साथ ही भावुक होकर कहा, मैं अपने पद से इस्पीफा दे रहा हूं। मैं हमेशा से ही अग्नि परीक्षा गुजरा हूं। मुझे कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है। हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में येदियुरप्पा ने ऐलान किया था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे। इस बीच उनके उत्तराधिकारी के तौर पर केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रदेश सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे चल रहा है। हालांकि जोशी ने कहा कि उनसे इस बारे में अभी तक शीर्ष नेतृत्व ने कोई बात नहीं की है जबकि निरानी का कहना है कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वह उसका पालन करेंगे।

चार बार मुख्यमंत्री रहे येदियुरप्पा

  • येदियुरप्पा पहली बार 12 नवंबर 2007 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने
  • 19 नवंबर 2007 को इस्तीफा दिया
  • येदियुरप्पा दूसरी बार 30 मई 2008 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने
  • 4 अगस्त 2011 को इस्तीफा दिया
  • येदियुरप्पा तीसरी बार 17 मई 2018 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने
  • 23 मई 2018 को इस्तीफा दिया
  • येदियुरप्पा चौथी बार 26 जुलाई 2019 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने
  • 26 जुलाई 2021 को इस्तीफा दिया
  • येदियुरप्पा कभी भी अपना पांच साल का कार्याकाल पूरा नहीं कर पाए

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें 

  • बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए होती है
  • भाजपा के पास 118 सीटें है
  • कांग्रेस के पास 68 सीटें है
  • जेडी (एस) के पास 32 है
  • अन्य के पास 4 है 
  • खाली सीटें 2 है

Created On :   26 July 2021 6:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story