- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Karnataka: election result of Jaynagar assembly seat live updates
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक : बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, सौम्या रेड्डी 3775 वोटों से जीतीं
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में बीजेपी को एक बार फिर झटका लगा है। यहां जयनगर विधानसभा सीट हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी जीत गई हैं। सौम्या रेड्डी ने यहां बीजेपी प्रत्याशी बी.एन. प्रहलाद को 3775 वोटों से हरा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी को यहां 54,045 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 50,270 वोट हासिल हुए हैं। बता दें कि जयनगर सीट पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा था। कांग्रेस बीजेपी के किले को ढहाने में कामयाब रही है। इस जीत के साथ कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 80 हो गई है।
Congratulations to our candidate @Sowmyareddyr for winning the #Jayanagar Assembly election.
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) June 13, 2018
With this victory, @INCKarnataka has MLAs in 15 out of the 28 Assembly seats of Bengaluru. pic.twitter.com/TrJelqWfdE
जयनगर सीट के लिए सोमवार को वोटिंग संपन्न हुई थी। इस चुनाव में 55% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बता दें कि 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस सीट पर मतदान नहीं हुआ था। चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी बी. एन. विजयकुमार के निधन के चलते इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। यहां बीजेपी की ओर से विजयकुमार के भाई बी.एन. प्रहलाद को टिकट दिया गया था, वहीं कांग्रेस ने रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया था। जेडीएस ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था। वर्तमान समय में कर्नाटक के राजनीतिक हालत देखते हुए इस सीट पर चुनाव बेहद महत्वपूर्ण थे। यहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सत्ता पर काबिज तो है लेकिन बीजेपी भी अंदरखाने कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने की कोशिश में है। ऐसे में एक-एक सीट के लिए यहां अभी भी मारामारी है।
LIVE Updates :
12.00 AM : कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने जयनगर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। सौम्या रेड्डी ने यहां बीजेपी प्रत्याशी बी.एन. प्रहलाद को 3775 वोटों से हरा दिया है।
10.20 AM : 8 राउंड के बाद कांग्रेस की सौम्या रेड्डी 10 हजार 205 वोटों से आगे
Bengaluru: Congress candidate Sowmya Reddy leads over BJP's BN Prahlad by 10205 votes in Jayanagar assembly constituency after round 8 of counting
— ANI (@ANI) June 13, 2018
09.30 AM : चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी, अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी बी.एन. प्रहलाद से 5348 वोटों से आगे चल रही हैं।
Bengaluru: Congress candidate Sowmya Reddy leads over BJP's BN Prahlad by 5348 votes in Jayanagar assembly constituency after round 4 of counting
— ANI (@ANI) June 13, 2018
09.00 AM : पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी, अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी बी.एन. प्रहलाद से 427 वोटों से आगे चल रही हैं।
Bengaluru: Congress candidate Sowmya Reddy leads over BJP's BN Prahlad by 427 votes in Jayanagar assembly constituency after round 1 of counting
— ANI (@ANI) June 13, 2018
क्यों महत्वपूर्ण थी जयनगर सीट
बीजेपी यहां विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ भी ले ली थी लेकिन बहुमत न जुटा पाने के कारण उनकी सरकार गिर गई थी। बीजेपी के पास सदन में 104 विधायक हैं। अगर जयनगर सीट पर भगवा पार्टी विजय हो जाती तो यह संख्या 105 हो जाती, ऐसे में बीजेपी यदि अन्य दलों के 8 विधायक और जुगाड़ लेती तो वह एक बार फिर कर्नाटक में सरकार बनाने की स्थिति में होती।
बीजेपी के संपर्क में हैं कई कांग्रेस और जेडीएस नेता
कर्नाटक में मंत्री पद न मिलने से नाराज कुछ कांग्रेस और जेडीएस नेता बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं। दोनों ही दलों के कई विधायक मंत्रीपद न मिलने से नाराज चल रहे हैं। कांग्रेस में नाराजगी ज्यादा है। भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा ने पिछले शनिवार को ही यह दावा किया था कि मंत्री पद न मिलने से कई कांग्रेस और जेडीएस विधायक नाराज हैं और वे बीजेपी में आना चाहते हैं। बीजेपी सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि जेडिएस एवं कांग्रेस से असंतुष्ट लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करें। हालांकि नाराज कांग्रेस विधायकों के बीजेपी खेमे में जाने की खबरों को मंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ कांग्रेस नेता मंत्री पद न मिलने से नाराज जरूर थे लेकिन अब उन्हें मना लिया गया है। वे कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक : कांग्रेस में बगावत पर बोले डीके शिवकुमार- सुलझा लिया है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कांग्रेस -जेडीएस गठबंधन सरकार में बगावती हुए विधायक, CM खुद मनाने पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में मंत्रालयों का बंटवारा, अब 2019 लोकसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगे कांग्रेस और जेडीएस
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक सिद्दू न्याम गौड़ा का सड़क हादसे में निधन