- Home
- /
- सरेंडर की गई खदानों में भंडारित रेत...
सरेंडर की गई खदानों में भंडारित रेत होगी जब्त, कलेक्टर ने छ: सदस्यीय जांच दल किया गठित

डिजिटल डेस्क, कटनी । लखनादौन से रीवा के बीच फोरलेन सडक़ बना रही सडक़ निर्माता कंपनी एलएंडटी को आवंटित कटनी जिले की रेत खदानों में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर के.वी.एस. चौधरी ने शनिवार देर शाम एलएंडटी सहित अन्य फर्मों द्वारा सरेंडर (समर्पित) की जा चुकी 12 खदानों में भंडारित रेत जब्त करने के आदेश जारी किये हैं। समर्पित की जा चुकी इन दर्जन भर खदानों में हो रहे अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने तथा भंडारित रेत जब्त करने छ: सदस्यीय जांच दल गठित किया है।
ये दिये निर्देश
कलेक्टर ने जांच दल को आकस्मिक रूप से समर्पित सभी खदानों में नियमित जांच कर रेत के अवैध रुप से उत्खनन व परिवहन को रोकने, भंडारित रेत जब्त करने के साथ व यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इन खदानों में उत्खनन कार्य तो नहीं किया जा रहा है। अवैध उत्खनन पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण दायर करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
भंडारण स्थलों की रेत भी जब्त होगी
कलेक्टर ने उन भंडारण स्थलों की रेत भी जब्त करने के निर्देश दिये हैं जो संबंध्ति कंपनियों को जहां उन्हें आवंटित की गईं खदानों के आधार पर रेत भंडारण की अनुमति दी गई थी। कलेक्टर ने एलएंडटी सहित उन फार्मों/व्यक्तियों जिनके द्वारा समर्पण आवेदन दिये जा चुके हैं कि सभी खदानें नयी रेत उत्खनन नीति 2017 के तहत ग्राम पंचायतों को सौंपने के भी निर्देश दिये हैं।
ये खदानें आईँ जांच कार्रवाई के दायरे में
एलएंडटी (तमिलनाड़) द्वारा सरेंडर की गई करूआकाप, गणेशपुर, खजुरा, हिनौता, बंजारी व खिरवा रेत खदान सहित, छिंदहाई पिपरिया (गुरूकृपा स्टोन क्रेशर ,सतना), बहिरघटा (एडी एग्रो फूड्स प्रा.लि.,इंदौर), छिंदहाई पिपरिया (गुरूकृपा स्टोन क्रेशर ,सतना), सुड्डी (राजेश कुमार लाढ़े,जबलपुर), पटना, बिछिया, बरौंदा (अमित खम्परिया , जबलपुर) जांच कार्यवाही के दायरे में रहेंगी। कलेक्टर ने छ : सदस्यीय जांच दल गठित किया हैं।
Created On :   7 May 2018 1:11 PM IST