- Home
- /
- पारधी महिला के पास से बरामद हुए 500...
पारधी महिला के पास से बरामद हुए 500 के नकली नोट

डिजिटल डेस्क कटनी । नोटबंदी के बाद नकली नोटों के चलन पर अंकुश लगने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जाली नोटों का चलन अभी भी जारी है। 5 सौ के नए नोटों के हू-ब-हू जाली नोट मार्केट में चलाए जा रहे हैं जिसके कई मामले भी प्रकाश में आ चुके हैं। पारधी समाज की महिला के पास से 5-5 सौ के नकली नोट रीठी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस द्वारा अपराध कायम किया गया है।
सामान लेकर पकड़ाया नकली नोट
जानकारी अनुसार रीठी थानांतर्गत ग्राम हरदुआ निवासी पारधी महिला सोमवार को गांव में स्थित एक दुकान में सामान लेने पहुंची थी। सामान लेने के बाद उसने दुकानदार को 500 का नोट पकड़ाया और रुपए काटने के लिए कहा। जब दुकानदार ने बारीकी से देखा तो उसे नोट नकली होने का संदेह हुआ और उसने महिला से दूसरा नोट मांगा। इस पर महिला भड़क उठी और दुकानदार पर ही नकली नोट देने के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और महिला को शांत कराने की कोशिश की जाती ही।आरोपी महिला के विरुद्ध पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध धारा 420, 489 बी, 489 सी के तहत अपराध कायम किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, पूछताछ जारी
दुकानदार की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और महिला से नोट लेकर जांच की तो नोट नकली पाया गया।मौके पर भीड़ जमा हो गई इसके बाद पुलिस ने महिला के पास से 5-5 सौ के 9 नोट बरामद हैं। रीठी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि नकली नोट सहित पकड़ी गई महिला के विरुद्ध धारा 420, 489 बी, 489 सी के तहत अपराध कायम कर उससे पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास नकली नोट कहां से पहुंचे।

.jpeg)
Created On :   14 Feb 2018 2:40 PM IST