- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Katni people do not vote, only 40% voting pervious election
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी शहरी क्षेत्र के 60 फीसदी वोटर घर से ही नहीं निकलते, पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत हुआ था मतदान

डिजिटल डेस्क,कटनी । 2014 के लोकसभा चुनाव में जिले में सौ से अधिक ऐसे भी मतदान केन्द्र थे, जहां 50 फीसदी वोटर भी वोट डालने नहीं पहुंचे थे। क्षेत्र के वे मतदान केन्द्र जहां सबसे जागरूक मतदाता रहते हैं वहां 60 प्रतिशत वोटर घर से नहीं निकले। उनमें मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 2014 के आम चुनाव में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि तब कटनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 52 प्रतिशत वोट पड़े थे। जिनमें 120 मतदान केन्द्रों में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। हालांकि नवम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन तमाम प्रयासों के बाद शहरी क्षेत्र में बमुश्किल एक फीसदी वोट बढ़े थे। इस बार मतदाताओं को रिझाने राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता तो प्रयास करते ही हैं, प्रशासन द्वारा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान के तहत भजन, कीर्तन, खेल प्रतियोगिताएं, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें कितनी सफलता मिलेगी, यह तो मतदान के बाद ही पता चलेगा पर भीषण गर्मी के दौर में वोटर को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने में प्रशासन को भी पसीना बहाना पड़ेगा।
शहर में ही नहीं निकले 60 फीसदी वोटर
शहर के मतदाताओं को जागरूक माना जाता है, जो सोशल मीडिया में ज्यादा सक्रिय रहते हैं पर वोट डालने में ग्रामीण मतदाताओं से पीछे रह जाते हैं। 2014 के लोकसभा चुनााव में मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 30 पोलिंग बूथ ऐसे थे जहां 28 से 46 प्रतिशत वोट पड़े थे। जिनमें शहरी क्षेत्र के कुछ मतदान केन्द्रों में तो 60 फीसदी मतदाता घरों से ही नहीं निकले। सबसे कम 28.57 प्रतिशत मतदान जरवाही बूथ नंबर 203 में हुआ था। इसी गांव के बूथ नंबर 202 में भी 42.31 प्रतिशत वोट पड़े थे। शहरी क्षेत्र के जाकिर हुसैन वार्ड बूथ नंबर 164 में 39.20 प्रतिशत, राजेन्द्र प्रसद वार्ड बूथ नंबर 159 में 40.63 प्रतिशत, मदन मोहन चौबे वार्ड बूथ नंबर 188 में 42.23 प्रतिशत और बूथ नंबर 193 में 42.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। जुहला में 38.73 प्रतिशत, पहाड़ी में 33.44 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
धरवारा में हुआ था सबसे कम मतदान
शहडोल संसदीय क्षेत्र के बड़वारा विधानसभा में आने वाले ग्राम धरवारा के पोलिंग बूथ नंबर 122 में मात्र 22.72 प्रतिशत वोट पड़े थे। भूला बूथ नंबर 110 में 25. 74 प्रतिशत, दशरमन बूथ नंबर 224 में 28.35 प्रतिशत, भटगवां बूथ नंबर 165 में 28.35 प्रतिशत मतदान हुआ था। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के विजयराघवगढ़ विस सीट के करैहा बूथ नंबर 145 में 27.15 प्रतिशत, बिचपुरा बूथ नंबर 169 में 15.79 प्रतिशत बहोरीबंद केे कौडिय़ा के बूथ नंबर 129 में 28.95 प्रतिशत, बूथ नंबर 128 क में 28.81 प्रतिशत, बूथ नंबर 128 में 21.28 प्रतिशत वोटर ही वोड डालने पहुंचे थे।
इनका कहना है
मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें खेल प्रतियोगिताएं, रैली, रांगोली प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। जिन पोलिंग बूथ में कम वोट डाले गए थे, इस बार मतदान दिवस पर विशेष फोकस रहेगा। - फ्रेंक नोबल ए, सीईओ जिपं
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एडीशनल एसपी बन ठग ने पेट्रोल पंप संचालक को लगाया चूना
दैनिक भास्कर हिंदी: अध्यापकों को नौकरी से निकालने की तैयारी - संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे प्लेटफार्म पर मिले यात्री से तीस लाख रुपए, पुलिस ने किए जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक में घुसी बाइक, दो की मौत, सुपरवाइजर को वाहन ने रौंदा