- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- KCC loan case of panjab national bank in pandurna mp
दैनिक भास्कर हिंदी: कृषि भूमि को बंधक बनाने के बाद भी बैंक ने नहीं दिया ऋण

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पांढुर्ना तहसील के ग्राम पंचायत बनगांव के ग्राम बिरोली निवासी किसान ने पंजाब नेशनल बैंक की पांढुर्ना शाखा पर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि बैंक ने बिना केसीसी ऋण दिए ही कृषि भूमि को गिरवी रख लिया है। बीते करीब चार महीने से किसान बैंक के चक्कर लगा रहा है, उसने सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली, इसके बावजूद बैंक प्रबंधन ने उसके खाते में केसीसी ऋण की राशि जमा नहीं की है।
जानकारी के अनुसार बिरोली निवासी विजय छोटेलाल बारंगे (30) ने अपने नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा पांढुर्ना में केसीसी ऋण के लिए प्रकरण तैयार किया था। बैंक शाखा ने 40 हजार रुपए केसीसी ऋण देने का प्रकरण स्वीकृत भी करा लिया, लेकिन बैंक ने अब तक केसीसी ऋण की राशि उसके खाते में जमा नहीं की है। यहीं नही बैंक ने राजस्व रिकार्ड के अनुसार विजय की जाटलापुर हल्के की खसरा नंबर 29/4 की कृषि भूमि बंधक भी बना ली।
जब किसान विजय अपने परिचित श्रीराम धोटे, कमल गौर और योगेश गौरखेड़े के साथ बैंक पहुंचा और जानकारी ली तो बैंककर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। वहीं छुट्टी पर गए मैनेजर ने करीब एक सप्ताह बाद आकर राशि दिलाने की बात कही। इधर किसान की शिकायत पर एसडीएम डीएन सिंह ने इस प्रकरण को लेकर अग्रणी बैंक को जांच के लिए पत्र भेजा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।