सरकारी दुकानों से अनाज वितरण पर नजर रखें पालकमंत्री : अजित पवार

Keep a close watch on the distribution of food grains from government shops Foster Minister Ajit Pawar
सरकारी दुकानों से अनाज वितरण पर नजर रखें पालकमंत्री : अजित पवार
सरकारी दुकानों से अनाज वितरण पर नजर रखें पालकमंत्री : अजित पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।   प्रदेश में राशन दुकानों पर अनाज वितरण की शिकायतों के कारण राज्य सरकार की हो रही बदनामी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सभी पालक मंत्रियों से व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने के लिए आह्वान किया है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने सभी पालक मंत्रियों को पत्र लिखा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कुछ जिलों की शिकायतों के कारण अनाज वितरण मशीनरी और सरकार की बिना कारण बदनामी हो रही है। पालक मंत्री अनाज वितरण की शिकायतों का तत्काल निराकरण करके सरकार की होने वाली बदनामी को टालना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पर्याप्त अनाज उपलब्ध होने के बावजूद शिकायतें मिल रही है। पालकमंत्री राशन दुकानों पर बिना शिकायतों के सुलभता से अनाज वितरण के लिए जिम्मेदारी लें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राशन दुकानों पर अनाज का कोटा 3.87 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 7.74 लाख मीट्रिक टन किया गया है। इसके अलावा केसरी राशन कार्ड धारकों को 1.52 लाख मीट्रिक टन अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग के माध्यम से 7 करोड़नागरिकों को तीन महीने के लिए 2 रुपए प्रतिकिलो दर से गेहूं और 3 रुपए प्रति किलो दर से चावल दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से घोषित 5 किलो मुफ्त चावल वितरण भी शुरू है। इसके अलावा केसरी राशन कार्ड धारकों को 8 रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं और 12 रुपए प्रति किलो दर से चावल वितरण का फैसला किया गया है। राज्य में अनाज वितरण के संबंध में सुझाव और शिकायतों के लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800224950 व 1967 जारी किया है। राशन कार्ड धारक अनाज नहीं मिलने पर टोल फ्री नंबर पर शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। 
 

Created On :   17 April 2020 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story