सर्राफा व्यापारी फुटेज छह माह तक सुरक्षित रखें

Keep bullion trader footage safe for six months
सर्राफा व्यापारी फुटेज छह माह तक सुरक्षित रखें
पुलिस-सर्राफा व्यापारियों की बैठक सर्राफा व्यापारी फुटेज छह माह तक सुरक्षित रखें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गैर कानूनी व्यवहार होने पर पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।  तहसील थाने में पुलिस और सर्राफा व्यापारियों की दक्षता समिति की बैठक हुई। बैठक में  पांचपावली, लकड़गंज, कोतवाली और गणेशपेठ थाने के अधिकारी, कर्मचारी, सर्राफा व्यापारी, कारीगर बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी
पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को बताया है कि, वह सोना-चांदी खरीदी-बिक्री अथवा िगरवी रखते समय ग्राहक से बिल, छात्राचित्र आदि दस्तावेज लें। चोरी का सोना-चांदी नहीं खरीदें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें। पूर्ण व्यवहार कानूनी रूप से करें। अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी। छह महीने तक सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने का सुझाव भी पुलिस ने दिया है। बैठक में तहसील थाने के निरीक्षक जयेश भांडारकर, सहायक निरीक्षक छाया गुजर, दक्षता समिति प्रमुख राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र महादुले, िकशोर धाराशिवकर, नरेश मस्के, राजेश रोकड़े, अनूप उदापुरे, अनिल सोनी, सतीश येरपुड़े आदि व्यापारी, कारीगर और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 
 

Created On :   11 Jan 2022 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story