- Home
- /
- खादी भी अब स्टाइलिश, चरखे से लेकर...
खादी भी अब स्टाइलिश, चरखे से लेकर रैंप तक ग्लैमरस जलवे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खादी अब स्टाइलिश हो गई है। खादी की साख और डिमांड फैशन बाजार में सबसे अधिक हो रही है। पारंपरिक मानी जाने वाली गांधी जी की खादी मॉडर्न व अल्ट्रा मॉडर्न स्वरूप में आ रही है। खादी हाई एंड फैशन की परिभाषा बनने के बाद अब फैशन डिजाइनर्स की प्रेरणा बन रही है। डिजाइनर्स इस पर जमकर प्रयोग कर रहे हैं। चरखे से लेकर रैंप तक का ग्लैमरस सफर आज उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां खादी पहनना स्टेटस सिबल माना जाने लगा है।
सामने आ रही नई सोच
विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीआईए) की महिला विंग की ओर से खादी फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें खादी उद्योग से जुड़े लोगों ने शामिल एक से एक उत्पाद पेश किए। खादी फैशन शो में 12 डिजाइनर्स शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में केवीआईसी के संभागीय निदेशक सीपी कापसे उपस्थित थे। वीआईए अध्यक्ष सुरेश राठी ने कहा कि खादी को बढ़ाव देने के लिए नई-नई सोच आ रही है और इसका लाभ भी मिल रहा है।
ये रहे विजेता
इस अवसर पर बेस्ट वीडियो क्लिप के लिए प्रथम नरुल पटेल और मल्लिका मानवेन्द्र को दूसरा पुरस्कार दिया गया। डिजाइनर श्रेणी में प्रथम दुर्गेश दीक्षित तथा द्वितीय डॉ. रुपिंदर छतवाल रहीं। मॉडल श्रेणी में शिवानी गोरले विजेता तथा श्यारी मेघे उपविजेता रहीं। स्पर्धा में घटा शिवहरे, रीना गुलाटी, कविता बंसोड शामिल रहीं। डिजाइनर श्रेणी में विधि शर्मा, मुस्कान मनशरमाने और नताश बारापात्रे शामिल हुईं। फैशन शो की प्रोजेक्ट डायरेक्टर मधुबाला सिंह, नीलम बोवाडे और शिखा खरे थीं। इस अवसर पर डॉ. सुहास बुधे, सरला कामदार, प्रफुल्लता रोडे, सरिता पवार, सईदा हक, चित्रा पराते, वाय रामानी, अंजलि गुप्ता, अनिता राव, वंदना शर्मा, शचि मलिक, रीता लांजेवार, इंदु क्षीरसागर, योगिता देशमुख, पूनम देशमुख आदि उपस्थित थे। अिभनेत्री पूजा बैनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। आभार पूनम लाला ने माना।
Created On :   31 Oct 2020 4:56 PM IST