खराब सेहत का हवाला दे ईडी के सामने पेश नहीं हुए खडसे

Khadse did not appear before the ED citing poor health
खराब सेहत का हवाला दे ईडी के सामने पेश नहीं हुए खडसे
खराब सेहत का हवाला दे ईडी के सामने पेश नहीं हुए खडसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा नेता एकनाथ खडसे बुधवार को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए। खडसे ने बयान जारी कर कहा कि पिछले दो दिनों से उन्हें बुखार, सर्दी और खांसी के चलते डॉक्टर ने 14 दिन आराम की सलाह दी है। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद खडसे ने डॉक्टर की सलाह पर जांच कराई है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है। खडसे के मुताबिक उन्होंने जांच एजेंसी को इसकी जानकारी दे दी है जिसके बाद ईडी ने उन्हें 14 दिन बाद पेशी की छूट दे दी है।  खडसे इससे पहले भी नवंबर महीने में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पुणे के करीब स्थित भोसरी एमआईडीसी में जमीन खरीदने के मामले में ईडी ने खडसे को समन भेजकर 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

खडसे जांच एजेंसी के सामने हाजिरी के लिए मुंबई भी पहुंच गए थे। लेकिन बुधवार को उन्होंने बयान जारी कर खराब स्वास्थ्य के चलते जांच एजेंसी के सामने पेश न होने की जानकारी दी। इससे पहले मामले में सफाई देते हुए खडसे ने कहा था कि भोसरी की जमीन उनकी पत्नी ने खरीदी थी। उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं था। बाद में जानकारी मिली कि जमीन एमआईडीसी की थी। इस मामले की जांच पुणे और नाशिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर चुका है जिसमें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। एक मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है जबकि दूसरे मामले में भी जल्द ही हाईकोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। खडसे के मुताबिक आयकर विभाग ने भी उनसे इस मामले में जानकारी मांगी थी जो उसे उपलब्ध करा दी गई थी। 
 

Created On :   30 Dec 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story