- Home
- /
- खेरी पटाखा ब्लास्ट : मंत्री बिसेन...
खेरी पटाखा ब्लास्ट : मंत्री बिसेन ने पीड़ित परिजनों को बांटे चेक

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। MP के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने 7 जून को खैरी में हुये पटाखा धमाके में मारे गए परिवारों को CM स्वेच्छानुदान की 2-2 लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किये। इस मौके पर कलेक्टर डीवी सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंजूषा विक्रांत राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वे इन परिवारों के साथ हैं और उन्हें हरसंभव मदद दी जायेगी। पीड़ित परिवारों को आज जो 2-2 लाख रुपए की राशि मिल रही है, वह इस राशि को बच्चों के नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा कर दें। बिसेन ने कहा कि खैरी दुर्घटना के मृतकों के परिवारों की 21 बेटियों को उन्होंने गोद लिया है और उनके 21 वर्ष के होने तक के लिए उनकी तरफ से 1-1 लाख रुपए की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की जा रही है।
इस वर्ष सभी बेटियों को 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई है। अगले वर्ष भी इतनी ही राशि दी जाएगी, जब तक कि यह राशि एक लाख न हो जाये। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों के बेटों की शिक्षा के लिए भी हरसंभव मदद की जाएगी।
Created On :   9 July 2017 7:29 PM IST