खासदार महोत्सव : रिमझिम फुहारों के बीच अवतरित हुईं मां गंगा, संरक्षण और संवर्धन का दिया संदेश

Khasdar Festival: Maa Ganga descended amidst the showers
खासदार महोत्सव : रिमझिम फुहारों के बीच अवतरित हुईं मां गंगा, संरक्षण और संवर्धन का दिया संदेश
खासदार महोत्सव : रिमझिम फुहारों के बीच अवतरित हुईं मां गंगा, संरक्षण और संवर्धन का दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानव कल्याण के लिए जीवनदायिनी-मोक्षदायिनी गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुईं और कलियुग में उसी गंगा को मानव ने प्रदूषित कर दिया है। सांसद, अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी ने नृत्य नाटिका के माध्यम से न केवल गंगा, बल्कि सभी नदियों के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया।  17 दिवसीय खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के समापन अवसर पर रविवार को ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में हेमा मालिनी ने ‘मां गंगा’ नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के दौरान वरुण देव ने भी रिमझिम बारिश कर आशीर्वाद दे दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ मंच पर राज्य में विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, विधायक अनिल सोले, महापौर संदीप जोशी, पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दटके उपस्थित थे। 

दो हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया
समापन कार्यक्रम में नितीन गडकरी ने कहा कि खासदार महोत्सव में हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी भाग लेते हैं। इस वर्ष दो हजार से ज्यादा कलाकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस वर्ष पहली बार शहर के विभिन्न भागों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने अगले वर्ष कार्यक्रम में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के शामिल होने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने 12 जनवरी से खासदार क्रीड़ा महोत्सव शुरू होने की भी जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खासदार महोत्सव को नागपुर को अनुपम भेंट बताया। 

स्जवरांलि ने प्रस्तुत किया संगीत कार्यक्रम
 स्वरांजलि कराओके ग्रुप बी. श्रीकांत द्वारा आयोजित "आज सोचा तो आंसू भर आए" संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन मोरभवन स्थित अर्पण हॉल में किया गया। इस अवसर पर गायक श्रीकांत, विजय, अरविंद, सतीश, शारदा, संध्या, बी. संध्या, सिमरन, राज और परिणीता ने गानों की प्रस्तुति दी। संचालन मिलिंद पटवर्धन ने किया। संगीतमय कार्यक्रम में गीतों के गुलदस्ते सजाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ  ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे" गीत से किया गया। इसके उपरांत एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई।
 

Created On :   16 Dec 2019 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story