- Home
- /
- खासदार क्रीड़ा महोत्सव 18 से, गड़करी...
खासदार क्रीड़ा महोत्सव 18 से, गड़करी करेंगे उद्घाटन

By - Bhaskar Hindi |16 Dec 2021 12:36 PM IST
दिग्गज होंगे शामिल खासदार क्रीड़ा महोत्सव 18 से, गड़करी करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। खासदास क्रीड़ा महोत्सव का उद्घाटन 18 दिसंबर को दोपहर 12.30 कविवर्य सुरेश भट सभागृह में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हस्ते किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह, अर्जुन अवार्डी, ज्वाला गुट्टा, विशेष रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले शामिल होंगे। अतिथि के रूप में सांसद विकास महात्मे, पूर्व विधायक सुलेखा कुंभारे, विधायक प्रवीण दटके, पूर्व सांसद अजय संचेती, कृष्णा खोपडे, गिरीश व्यास, मोहन मते, विकास कुंभारे आदि उपस्थित रहेंगे।
Created On :   16 Dec 2021 6:05 PM IST
Next Story