3 श्वानों को लाठियों से पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार

Killed 3 dogs by beating them with sticks, three arrested
3 श्वानों को लाठियों से पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार
पशु हत्या का मामला दर्ज 3 श्वानों को लाठियों से पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत जहां एक रेस्त्रां में सो रहे तीन श्वानों को दूसरे रेस्त्रां के कर्मचारियों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।  घटना का वीडियो वायरल होने पर इसका खुलासा हुआ। इस मामले में  रेस्टोरेंट मालिक मयूर नगरारे की शिकायत पर बेलतरोड़ी पुलिस ने गुरुवार को देर रात पशु हत्या के आरोप में तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।

रेस्टोरेंट में घुसकर दिया घटना को अंजाम : मयूर का पांजरी टोल नाका स्थित "ल कर्मा’ रेस्टोरेंट है। उसने 3 देसी श्वानों को पनाह दी थी। इन श्वानों को लेकर बाजू  में स्थित एक रेस्टाेरेंट मालिक व  कर्मचारी हमेशा विवाद करते थे। घटना के दिन इन कर्मचारियों ने "ल कर्मा’ रेस्टारेंट में प्रवेश कर परिसर में सो रहे 3 श्वानों को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जब मयूर को पता चला, तो उसने घटना का वीडियो वायरल कर दिया। इसकी जानकारी पशुप्रेमी स्वप्निल बोधाने, अंजलि वैद्यार, अंकित खलोड़े को दी। बेलतरोड़ी पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने बुधवार को देर रात श्वानों की हत्या के आरोप में मुन्ना शर्मा, स्वप्निल उइके, उल्हास वानखेड़े को गिरफ्तार कर लिया।  
  

Created On :   7 Jan 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story