युवती को लेकर विवाद में धारदार हथियार से 30 वार

killers killed nearly 30 wounds on young man body in chhindwara
युवती को लेकर विवाद में धारदार हथियार से 30 वार
युवती को लेकर विवाद में धारदार हथियार से 30 वार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मांधाता कॉलोनी में मंगलवार रात लगभग 12 बजे मिले युवक के शव का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। पीएम करने वाले चिकित्सक भी मृतक के शरीर पर लगे घाव देखकर हैरान रह गए। हत्यारों ने धारदार हथियारों से युवक के शरीर पर लगभग 30 घाव मारे थे। निर्दयता की हद पार कर हत्यारों ने आखिरी में युवक का गला रेत दिया। 

पुलिस ने बताया कि मांधाता कॉलोनी स्थित नाले के समीप शिवनगर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय मीर यावर पिता सिराज अली का शव मिला था। मृतक के पिता सिराज अली ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र की एक युवती की वजह से कॉलोनी के दो युवकों से यावर का विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व भी इन युवकों से यावर का विवाद हुआ था। सिराज ने इन्हीं युवकों पर हत्या का संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने मामले को जांच में लेकर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला कायम किया है। पुलिस संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। 

पिता से कहा था आ रहा हूं घर

ठेकेदारी करने वाले मीर सिराज अली ने बताया कि बेटा यावर उसके साथ काम में मदद किया करता था। मंगलवार शाम छह बजे वे दोनों काम से लौटे थे। बेटा यावर घर से घूमने निकला था। रात लगभग 11 बजे मोबाइल पर यावर ने पिता से कहा था घर के पास ही बैठा हूं, जल्द घर आ रहा हूं। काफी देर तक घर न आने पर सिराज ने यावर को कई बार फोन लगाया। लेकिन उसका मोबाइल नहीं उठा। रात लगभग 12 बजे उसका शव मांधाता कॉलोनी में मिला।

तैनात रहा पुलिस बल
मृतक और हत्या के संदेही एक ही क्षेत्र के होने की वजह से यहां विवाद की स्थिति निर्मित होने की आशंका थी। एहतियात के तौर पर पुलिस ने मृतक और संदेहियों के घर के आसपास पुलिस बल तैनात किया था। देर शाम तक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शिवनगर कॉलोनी में मौजूद रहे।

Created On :   31 Jan 2018 11:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story