किन्नर ने फिनाइल गटककर किया खुदकुशी का प्रयास

Kinnar attempted suicide by swallowing phenyl
किन्नर ने फिनाइल गटककर किया खुदकुशी का प्रयास
अस्पताल में भर्ती किन्नर ने फिनाइल गटककर किया खुदकुशी का प्रयास

डिजिटल डेस्क, अमरावती । किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के चलते राजापेठ परिसर में रहने वाले एक 35 वर्षीय किन्नर ने फिनाइल गटककर आत्महत्या का प्रयास किया। जिला अस्पताल में किन्नर का उपचार जारी है।  जानकारी के मुताबिक शहर के साबनपुरा और निंभोरा परिसर में रहने वाले किन्नर के दो गुटों में शहर के विभिन्न इलाको में चंदा मांगने को लेकर विवाद चल रहा है। इस संबंध में छोटी खान और प्रिया श्रीवास नामक दो किन्नरों सहित अन्य किन्नरों ने पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई हल न निकलने पर शुक्रवार को छोटी खान, प्रिया श्रीवास, धनश्री गुरुप्रिया तथा निक्कू गुरुप्रिया ने पुलिस आयुक्त से मिलने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस आयुक्त काम में व्यस्त रहने के कारण उनसे भेंट नहीं हो पाई और वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उन्हें राजापेठ पुलिस स्टेशन भेज दिया। 

राजापेठ थाना पहुंचने पर कोई हल न निकलने पर घर लौटते समय छोटी खान ने फिनाइल गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसके साथ रहे अन्य किन्नरों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहंुचाया। जहां उसका उपचार जारी है। गौरतलब है कि शहर में चंदा मांगने के मामले को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद जारी है। इसी विवाद के चलते दोनों गुट आमने-सामने हैं और मामला पुलिस तक पहंुचा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से शुक्रवार को छोटी खान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। 
 

Created On :   25 Dec 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story