फिर चली किसान रेल 174.46 टन माल ले गई हावड़ा  

Kisan Rail again took 174.46 tonnes of goods Howrah
फिर चली किसान रेल 174.46 टन माल ले गई हावड़ा  
फिर चली किसान रेल 174.46 टन माल ले गई हावड़ा  

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पहली बार जब 28 अक्टूबर को किसान रेल चलाई गई, तो इसे किसानों ने अच्छा प्रतिसाद दिया था। ऐसे में एक बार फिर दपूम रेलवे नागपुर की ओर से मंडल रेल प्रबंधक मनिन्दर उप्पल ने छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए एक फेरी किसान रेल चलाई। 2 दिसंबर को गाड़ी नंबर 00883 छिंदवाड़ा-हावड़ा किसान रेल चलाई गई। 3 दिसंबर को हावड़ा से यह ट्रेन वापसी करेगी। 

कहां से क्या गया
इस ट्रेन में नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़ा, सौंसर, सावनेर, इतवारी, भंडारा रोड, गोंदिया व राजनांदगांव स्टेशन से लगभग 174.46 टन फल-सब्जी एवं अन्य पार्सल बुक की गई है, जिसमें छिंदवाड़ा से पत्तागोबी, सौंसर से संतरा, इतवारी से अनार, संतरा, मौसंबी, अदरक, कटहल, भंडारा रोड स्टेशन से मिर्ची, गोंदिया से अदरक, हल्दी, लहसुन तथा राजनांदगांव से अमरूद व लौकी आदि शामिल था। जो किसानों और कारोबारियों के लिए उपज की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित हुआ है। क्षेत्रीय किसानों द्वारा इस ट्रेन के माध्यम से फल, सब्जियां एवं जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री की ढुलाई आसानी से होने के कारण किसान रेल को चलाए जाने की जानकारी भी सामने आई है। 

Created On :   3 Dec 2020 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story