- Home
- /
- छिंदवाड़ा से हावड़ा तक जाएगी किसान...
छिंदवाड़ा से हावड़ा तक जाएगी किसान रेल, 25 को रवाना होगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसानों की सहायता और कृषि उत्पादों के तेज परिवहन के लिए भारतीय रेलवे ने किसान रेल चलाई है। इससे कम समय में और अच्छी गुणवत्ता में ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रहा है। इसके अंतर्गत 25 नवंबर को एक और किसान रेल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत चलाई जा रही है। यह ट्रेन छिंदवाड़ा से हावड़ा तक जाएगी।
फल-सब्जियां, दूध में भी छूट
किसान रेल 25 नवंबर को छिंदवाड़ा से सुबह 5.00 बजे प्रस्थान कर सौंसर, सावनेर, इतवारी, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर व टाटानगर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर किसान और व्यापारीवर्ग अपना पार्सल चढ़ा-उतार सकते हैं । इसमें किसानों और व्यापारियों को 50% तक का लाभ मिल सकता है। ट्रेन में 1 क्विंटल के लिए लगभग 300 रु. की लागत आएगी। फल-सब्जियां, दूध और जल्द खराब होने वाली खाद्द सामग्री में 50% छूट का लाभ उठा सकेंगे। यह ट्रेन मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के नेतृत्व में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार कश्यप के प्रयास से चलाई जा रही है।
Created On :   21 Nov 2020 6:03 PM IST