नहीं उड़ेगी प्लास्टिक से बनी पतंग, नायलॉन मांजा पर एनडीएस की नजर

Kite made of plastic will not fly, NDS eyes on nylon manja
नहीं उड़ेगी प्लास्टिक से बनी पतंग, नायलॉन मांजा पर एनडीएस की नजर
बैन नहीं उड़ेगी प्लास्टिक से बनी पतंग, नायलॉन मांजा पर एनडीएस की नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी होगी। नायलॉन मांजा और प्लास्टिक से बनी पतंग उड़ाने पर सरकार ने पाबंदी लगाई है। नियम तोड़कर नायलॉन मांजा और प्लास्टिक पतंग बेचने वालों पर मनपा का एनडीएस दल नजर रख रहा है। पतंग विक्रेताओं की दुकानों की तलाशी ली जा रही है। शुक्रवार को गांधीबाग जोन में 5 पतंग विक्रेताओं की दुकानों की छानबीन कर 132 प्लास्टिक पतंगें जब्त की गईं। प्रति दुकानदार 1 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। सतरंजीपुरा जाेन की एक दुकान से 90 प्लास्टिक पतंगंे जब्त कर 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। 6 पतंग विक्रेताओं से 6 हजार रुपए वसूल किए गए। 

दो प्रतिष्ठानों पर शिकंजा
मनपा के एनडीएस जवानों ने शहर में तलाशी अभियान चलाया। कुल 58 प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गई। इस दौरान दर्पण सेल्स कॉटन मार्केट में प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग में लाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। दूसरी कार्रवाई कामठी रोड पर कीया शो-रूम में बिना मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

दो बिल्डर पर कार्रवाई
एनडीएस ने दो बिल्डरों पर 10-10 हजार रुपए जुर्माना ठोंका। उन्होंने सड़क पर निर्माण सामग्री डाल रखी थी। सार्वजनिक रास्ते पर आने-जाने में बाधा उत्पन्न होने से  कांचीमेट, अमरावती रोड स्थित बालाजी बिल्डर पर 10 हजार रुपए और कस्तूरबा नगर जरीपटका में आनंद बिल्डर को 10 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया।

Created On :   11 Dec 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story