- Home
- /
- घर से बाहर बुलाकर चाकू मारा, फिर ...
घर से बाहर बुलाकर चाकू मारा, फिर दोपहिया से अस्पताल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित हाजरा नगर में रविवार मध्यरात्रि के बाद तीन हमलावरों ने एक 40 वर्षीय युवक को चाकू से गोदकर गंभीर जख्मी किया। उसके बाद उसे घसीटते हुए दोपहिया पर बैठाकर जिला अस्पताल ले आए आैर वहां गंभीर घायल अवस्था में उसे छोड़कर भाग गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर घायल युवक को मृत घोषित किया। नागपुरी गेट पुलिस ने तीनों हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मृत युवक का नाम हाजरा नगर निवासी अब्दुल मजीद अब्दुल अजीज (40) है। मृत अब्दुल मजीद की पत्नी रईसा परवीन ने नागपुरी गेट थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि रविवार की रात 1 बजे के दौरान जामिया नगर निवासी रियाज खान हफीज खान, नूर नगर निवासी फिरोज खान उर्फ बाली जहीर बाली आैर मेहबूब नगर निवासी शब्बीर शाह नामक तीनों युवकों ने अब्दुल मजीद के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। उसी समय घर के बाहर काफी शाेरगुल की आवाज आने से अब्दुल मजीद ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही रियाज खान ने उसे बाहर खींचकर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। उसके पेट, गर्दन आैर दोनों पैरों पर चाकू से मारने के बाद रियाज खान आैर उसके दोनों साथी उसे घसीटते हुए दोपहिया वाहन तक ले गए। दोपहिया पर बैठाकर शहर में घुमाया आैर पश्चात देर रात 2 बजे के दौरान उसे खून से सनी अवस्था में जिला अस्पताल में ले गए।
रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात वार्ड ब्वॉय से यह कहकर स्ट्रैचर लाने लगाया कि वह किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। वार्ड ब्वॉय जैसे ही स्ट्रैचर लाने भीतर गए तब तीनों वहां से पलायन कर गए। इसी दौरान अब्दुल मजीद की पत्नी रईला परवीन ने घटना की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को दी। खबर मिलते ही नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए। जख्मी की तलाश करते जब पुलिस दल जिला अस्पताल पहुंचा तब उन्हें वहां अब्दुल मजीद मृतावस्था में रहने की जानकारी मिली। घटना के बाद नागपुरी गेट पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।
Created On :   28 Jun 2022 2:20 PM IST