- Home
- /
- शराब पार्टी में पैसे के लेन-देन को...
शराब पार्टी में पैसे के लेन-देन को लेकर चाकू से गोदकर हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब पार्टी में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने एक युवा ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और पत्थर बांधकर उसकी लाश खेत के कुएं में फेंक दी और ऊपर से घास-फूस डाल दिया। मृतक का नाम सद्दाम हसन खान (26), वलनी, खापरखेड़ा निवासी है। लाश कुएं में फेंके जाने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश बरामद की। खापरखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के आरोप में कमलेश शुक्ला नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
साझेदारी में था सिविल कंस्ट्रक्शन का काम
पुलिस सूत्रों के अनुसार खापरखेड़ा 7 अप्रैल को हत्या कर सद्दाम की लाश कुएं में फेंकी गई। हिरासत में लिया गया हत्यारोपी कमलेश और सद्दाम साझेदारी में सिविल कंस्ट्रक्शन की ठेकेदारी का काम करते थे। घटना वाले दिन काम-काज निपटाने के बाद सद्दाम, कमलेश, बिमलेश शुक्ला (44) और अंशुल शुक्ला (24) शराब पार्टी करने एक साथ बैठे थे। पार्टी में सद्दाम और आरोपी कमलेश, बिमलेश और अंशुल के बीच में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने सद्दाम पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
सबूत मिटाने कुएं में डाला घास-फूस
हत्या के बाद आरोपियों ने सद्दाम की लाश ठिकाने लगाने के िलए लाश को पत्थर से बांधकर उसे घर के पास कुएं में फेंक दिया। पश्चात आरोपियों ने कुएं में घास-फूस डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की। खापरखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटनास्थल जायजा लिया है।
7 अप्रैल से लापता था ठेकेदार
26 वर्षीय सद्दाम खान 7 अप्रैल से लापता था। खापरखेड़ा थाने में परिजनों ने सद्दाम के गुमशुदगी की शिकायत की थी। सात दिन बाद सद्दाम की लाश कुएं में मिलने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Created On :   13 April 2021 12:51 PM IST