एमपी में 30 जुलाई से 'दस्तक अभियान'

Knock-in campaign in MP from July 30
एमपी में 30 जुलाई से 'दस्तक अभियान'
एमपी में 30 जुलाई से 'दस्तक अभियान'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और महिला-बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से अब 30 जुलाई तक प्रदेश में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों की सघन जांच एवं उपचार किया जाएगा।
दस्तक अभियान में जन्म से पांच साल तक के सभी बच्चों में खून की कमी की जांच, 6 माह से पांच साल तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, 9 माह से साल तक के बच्चों को विटामिन 'ए' का घोल, दस्त रोग, निमोनिया और जन्म जात बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर नि:शुल्क जांच-उपचार की सेवा दी जाएगी। दस्त रोग नियंत्रण के लिए पांच साल तक के बच्चों में ओआरएस के पैकेट्स तथा जिंक की गोलियों का वितरण किया जाएगा। इसके साथ स्वच्छता अभियान, मां के दूध की उपयोगिता और आयोडीन नमक के सेवन के महत्व के बारे में भी परिवारों को बताया जाएगा।

Created On :   22 July 2017 11:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story