- Home
- /
- बदलते मौसम का बुरा असर , जानिए...
बदलते मौसम का बुरा असर , जानिए -अमरावती जिले का हेल्थ कार्ड

डिजिटल डेस्क, अमरावती । इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम है अवर प्लैनेट अवर अर्थ यानी मेरी धरती मेरा स्वास्थ्य। बदलते मौसम के दौर में स्वास्थ्य पर बुरा असर तो पड़ा ही है। लिहाजा यह जानना भी जरूरी है कि हमारे जिले में आखिर किस मर्ज के मरीज सबसे ज्यादा अस्पताल पहुंचते हैं। इस दिन विशेष पर दैनिक भास्कर आपके लिए खास जिले का हेल्थ कार्ड लेकर आया है। जिले के सिविल सर्जन ऑफिस से मिले डेटा के आधार पर अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 के दौरान जिले में शहर समेत तहसील के 21 सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले कुल मरीजों में से बीमार मरीजों की संख्या को दर्शाया जा रहा है। बता दें कि ओपीडी और आईपीडी के मरीजों में से ये उन मरीजों की संख्या है जो मोटे तौर पर अस्पतालों में सालभर पहुंचे हैं।
बदलती आदतें और मौसम का सेहत पर विपरीत असर
आमजन के स्वास्थ्य पर बदलते मौसम और खानपान की आदतों का असर पड़ता है। इस पर प्रदूषण के असर को भी महसूस किया जा सकता है। हम जितना शहरों से दूर रहेंगे प्रदूषण कम रहता है और सेहत पर भी इसका असर दिखाई देता है। लाइफ स्टाइल पर भी हमें ध्यान देने की जरूरत है।
- डॉ. प्रमोद निरवणे, जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती
नेत्र और मनोरोगियों को संख्या अधिक
हेल्थ कार्ड के पाई डाइग्राम को देखकर पता चलता है कि सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज नेत्र रोग से जुड़े हुए हैं। करीब 50.5% मरीज नेत्र रोग के हैं। नेत्र रोग के बाद दूसरे सबसे ज्यादा मरीज मानसिक रोग के देखे जा सकते हैं। मानसिक रोगियों की संख्या सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वालों में 18% है। दंत रोग और हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या क्रमश: 10.3 व 9.5% है। सुकून इस बात है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी के मरीजों की संख्या इस एक साल में बीमारी वाले मरीजों के मुकाबले 0.1% ही दर्ज हुई है। 6% के साथ डायबिटीज के आंकड़े थोड़ा चिंतित करने वाले हैं।
Created On :   7 April 2022 2:21 PM IST