जानिए क्यों सहकारी बैंक कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश ?

Know Why Cooperative Bank Employees Have Collective Holidays?
जानिए क्यों सहकारी बैंक कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश ?
जानिए क्यों सहकारी बैंक कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश ?

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी- कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लिया। कर्मचारियों ने बैंक की मुख्य शाखा के सामने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर महाप्रबंधक ज्ञापन सौंपा।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज जैन का कहना है कि बैंक के स्टाफिंग पेटर्न अनुसार रिक्त पदों पर पदोन्नति करने एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग लंबे समय से लंबित है। प्रबंधन ने पहले मांगें पूरी करने का आश्वाशन दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं किया। जैन ने कहा कि जिले में बैंक की 26 शाखाओं के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं। मांगे पूरी नही होने पर 24 जुलाई से क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी।

Created On :   15 July 2017 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story