- Home
- /
- जानिए सतना में ASI को क्यों आया...
जानिए सतना में ASI को क्यों आया गु्स्सा ?

डिजिटल डेस्क,सतना। सावन मास के चलते जगतदेव तालाब स्थित शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ होती है। इसी भीड़ में सिटी कोतवाली के एएसआई फंस गए। भीड़ में फंसने से एएसआई भीमसेन उपाध्याय को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने लोगों पर डंडा चला दिया।
मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि एएसआई ने आव देख न ताव और बाइक में फंसा डंडा निकाल पर श्रद्धालुओं से भरी भीड़ पर टूट पड़े। एएसआई की इस हरकत से मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों के इसका विरोध करने पर भीमराव ने उन पर भी डंडा चलाना शुरू कर दिया। दरअसल सोमवार होने के चलते जगतदेव स्थित मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ गई थी। ट्रैफिक को संभालने के लिए कोई सिपाही भी नहीं था। इसी बीच वहां से निकल रहे एएसआई भीमराव भीड़ में फंस गए। भीड़ में फंसने से नाराज भीमराव ने वर्दी का रौब जमाते हुए लोगों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए।
लगभग एक महीने पहले किसान कांग्रेस के कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान सिविल लाइन चौक में तैनात ट्रैफिक के एक एएसआई एमके गोस्वामी ने भी ऐसी ही बदसलूकी की थी। इसके बाद गोस्वामी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया था।
Created On :   18 July 2017 9:27 AM IST