कोहले हत्याकांड : दो आरोपियोंं के घर की ली तलाशी

Kohle murder case: Searched the house of two accused
कोहले हत्याकांड : दो आरोपियोंं के घर की ली तलाशी
अमरावती कोहले हत्याकांड : दो आरोपियोंं के घर की ली तलाशी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले मेंं भले ही मुख्य वजह अब तक उजागर नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में रविवार को पांचवां आरोपी गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को आरोपी मुदस्सीर अहमद और शाहरुख पठान के घर की जांच की गई है। पुलिस द्वारा चुप्पी साधने से शहर में विभिन्न तरह की चर्चा व अफवाह का बाजार गरमाया हुआ है। 

21 जून की रात व्यापारी उमेश कोल्हे की गर्दन पर नाकाबपोश आरोपी चाकू से वार कर फरार हुए थे। उपचार दौरान उमेश कोल्हे की मौत हुई थी। परंतु दो दिन बाद अपराध शाखा पुलिस ने मुदस्सीर अहमद व शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया था। जिसके दो दिन बाद मुख्य हमलावर शोएब खान और अब्दुल तौफिक को भी हिरासत में लिया गया। परंतु इस मामले में 6 आरोपियोंं का समावेश रहने की बात सामने आई है। रविवार की सुबह पुलिस ने मौलाना आजाद नगर निवासी अतीब रशीद आदिल रशीद (22) को गिरफ्तार किया गया है। परंतु जानकारी यह भी है कि इस संपूर्ण हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड छठवां आरोपी अभी भी पुलिस को चकमा देकर फरार है। इसके लिए पुलिस इस मामले में गोपनीय जांच शुरू रखते हुए चुप्पी साधी हुई है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपियोंं में चार आरोपियों के खून के सैंपल भी लिए गए हैं। वहीं मुदस्सीर अहमद और शाहरुख पठान के घर की तलाशी ली है। 


 

Created On :   28 Jun 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story