- Home
- /
- कोल्हे हत्याकांड : एनआईए की टीम...
कोल्हे हत्याकांड : एनआईए की टीम अमरावती पहुंची

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोल्हे हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच अभी भी जारी है। सोमवार को एनआईए का एक दल शहर में दाखिल हुआ। पुलिस मुख्यालय में तीन से चार लोगों के साथ घंटों तक पूछताछ की गई। वहीं, दूसरी ओर गत ढाई माह से परिवार के साथ फरार शमीम फिरोज की गिरफ्तारी को लेकर भी हलचल तेज हो गई।
जानकारी के मुताबिक 21 जून की रात उमेश कोल्हे की नुपूर शर्मा के समर्थन में गला रेंतकर हत्या कर दी थी। मामला सामने आते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच एनआईए काे सौंपते हत्याकांड से जुड़े ही कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। एनआईए ने अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार किया है जो फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। जिसमें उमेश कोल्हे पर हमला करने से लेकर रेकी करने तथा घटना को अंजाम देने वाले लोगों काे भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के तहत मुख्य तीन हमलावरों में शामिल शमीम फिरोज शुरुआत से ही परिवार के साथ फरार है। परंतु फरार शमीम की गिरफ्तारी को लेकर एनआईए ने हलचल तेज कर दी है। कोल्हे हत्याकांड मामले में आरोपियों के कई तरह के चौंकाने वाले कनेक्शन भी सामने आए हैं। सोमवार को एनआईए का एक दल और जांच अधिकारी शहर में दाखिल होकर पुलिस मुख्यालय में डेरा डाल लिया है। तीन से चार लोगों से घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हे हत्याकांड को लेकर एनआईए फिर से बड़ा खुलासा आगामी दिनों में कर सकते हैं।
Created On :   6 Sept 2022 10:31 AM IST