- Home
- /
- अमरावती का कोल्हे हत्याकांंड ...
अमरावती का कोल्हे हत्याकांंड उदयपुर जैसा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि शहर का कोल्हे हत्याकांड उदयपुर जैसा है। कोल्हे ने नूपुर शर्मा की पोस्ट का समर्थन किया, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। मृतक के साथ न तो पैसों और जमीन का विवाद था और न ही उनके साथ लूट हुई। अब तक पुलिस मामले में हत्या की वजह नहीं पता कर पाई है। मामले के मुख्य आराेपी को जल्द पकड़कर संपूर्ण जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने दोपहर में पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात कर मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञात हो कि 21 जून की रात 10 बजे श्याम चौक परिसर में दवा व्यवसायी उमेश कोल्हे की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या का कारण लूट का मकसद बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस फिलहाल किसी ठोस वजह पर पहुंची नहीं दिखाई दे रही है। बुधवार को सांसद डॉ. बोंडे ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात की।
Created On :   30 Jun 2022 2:42 PM IST