कोरियाई प्रशिक्षकों ने 250 रेफरी को सिखाए गुर, TFI का सेमिनार समाप्त

Korean instructors teach tricks to 250 referees - TFI seminar end
कोरियाई प्रशिक्षकों ने 250 रेफरी को सिखाए गुर, TFI का सेमिनार समाप्त
कोरियाई प्रशिक्षकों ने 250 रेफरी को सिखाए गुर, TFI का सेमिनार समाप्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI)  द्वारा आयोजित आठ दिवसीय इंटरनेशनल रेफरी सेमिनार संपन्न हो गया। सेमिनार में देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए 250 से रेफरी को दक्षिण कोरिया से आए योग्य शिक्षकों ने प्रशिक्षित किया। इस दौरान रेफरी को विश्व स्तर पर ताइक्वांडो से जुड़े नियमों में हुए बदलाव की न सिर्फ जानकारी दी, बल्कि उन्हें खेल से जुड़ी तकनीकी बारीकियों के लिए जरूरी ट्रेनिंग भी प्रदान की। प्रशिक्षण की नए तकनीकी बारीकियां सिखाई गई।

TFI  के रेफ़री प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सेमिनार में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस के आईजी यशस्वी यादव,  आईपीएस कैसर खालिद, अभिनेता सोनू सूद, मुकेश खन्ना, लिलीपुट और अमर उपाध्याय भी पहुंचे। TFI के महासचिव प्रभात शर्मा ने बताया कि सेमिनार के अखिरी दिन 35 रेफरी-खिलाड़ियों को इंटरनेशनल रेफरी सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में अभिनेता अमर उपाध्याय ने कहा कि ताइक्वांडो खिलाड़ियों को हर दिन अभ्यास करना चाहिए। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनका खेल कौशल निखरेगा, साथ ही आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। 

 

Created On :   2 Oct 2018 6:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story